बांका, अगस्त 29 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव में अज्ञात बदमाशों द्वारा दूध व्यवसायी अशोक दास की हत्या कर दिए जाने से मृतक के परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। छा बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है। पत्नी शोभा देवी की मांग उजड़ गई है। अब इस परिवार का भरण पोषण कौन करेगा। शोभा देवी पति के शव पर दहाड़े मार मार कर तो रही है। बच्चे पिता के शव के चारों ओर बैठकर बिलख रहे हैं। इस करुण दृश्य को देखकर और बच्चों के क्रंदन से ग्रामीणों के भी आंसू थम नहीं रहे हैं। लोग बताते हैं की मृतक अशोक दास माता पिता बहुत दिन पहले ही गुजर गए। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। मृतक के छह बच्चे हैं हैं जिनमें रोहित कुमार(20), बादल कुमार(14), काजल कुमारी(10), कोमल कुमारी(8), आदित्य कुमार(6) और दिव्यांसु कुमार(2) ह...