अमरोहा, नवम्बर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। दिल्ली कार ब्लास्ट में मंगरौला निवासी अशोक की मौत के बाद से उसकी वृद्धा मां सोमवती व पत्नी सोनम की हालत बेहद खराब है। घटना के बाद से दोनों ने कुछ नहीं खाया है। बिना खाए-पिए कमजोरी के संग लगातार रोने से दोनों की हालत ज्यादा बिगड़ी तो मंगलवार को दो बार स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर दवा दिलानी पड़ी। इंजेक्शन के संग ड्रिप भी लगाई गई। बच्चों के लिए भले ही पड़ोस से खाना बनकर आ रहा है लेकिन घर में मची चीख-पुकार के बीच वह भी एक-दो कौर खाकर छोड़ दे रहे हैं। हर कोई परिवार की दशा को देखकर परेशान है। लेकिन, इतनी बड़ी घटना के बाद लोगों को दिलासा देने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अशोक के पिता जगवंश गुर्जर की करीब 20 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। घर पर उसकी 65 वर्षीय मां सोमवती है, जो हार्ट पेशेंट है। ...