रांची, मई 31 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड बोर्ड 12वीं की साइंस और कॉमर्स में शहर में लोयोला इंटर कॉलेज का परीक्षाफल बेहतर रहा। लोयोला इंटर कॉलेज में साइंस में कुल 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 44 प्रथम श्रेणी और 53 द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए। लोयला इंटर कॉलेज के छात्र अशोक उरांव ने 402 अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बने। 383 अंक हासिल कर प्रिया पूर्ति दूसरे स्थान पर रहीं। स्कूल के आदित्य कुमार रॉय ने 369 अंक हासिल कर स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। चौथे स्थान पर रहने वाली साक्षी तांती को 360 अंक, पांचवें स्थान पर नवेली तोपनो को 352 अंक मिले, छठे स्थान पर रहने वाली रिया कुमारी जायसवाल को 351 अंक, सातवें स्थान पर अंजली तिड़ू मुंडा को 343 अंक, आठवें स्थान पर बसंत मुंडा को 342, नौवें स्थान पर सचिन भुइंया को 342 और दसवें स्थान पर एले...