गोरखपुर, अगस्त 25 -- सराफा प्रदीप सोनी ने अपने साथियों के सहयोग से रची थी अशोक के अपहरण की साजिश कमालुद्दीन से पूछताछ में सामने आया नाम, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर भेजवाया जेल गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता हास्पिटल संचालक अशोक जायसवाल के अपहरण की साजिश रचने में शामिल उनके करीबी रहे प्रदीप सोनी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपितों में बस्ती निवासी प्रदीप सोनी के अलावा देवेश मणि त्रिपाठी उर्फ तरूण और इन्द्रेश तिवारी उर्फ मोनू ने यह पूरी योजना बनाई थी। मोनू के ऊपर 12 केस दर्ज है। वह गोला थाने का गैंगस्टर भी है। उसी ने करुणेश और कमालुद्दीन सहित अन्य को यह काम सौंपा था। अपहरण कांड में शामिल कमालुद्दीन को रिमांड पर लेकर पूछताछ में इन लोगों का नाम सामने आया है। पादरी बाजार में...