मिर्जापुर, जनवरी 28 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज उपरौध अधिवक्ता समिति का अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा व सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह पटेल को चुना गया। सोमवार को अधिवक्ता समिति के विभिन्न पदों के लिए मतदान कराया गया। मतदान में समिति के 375 मतदाताओं में 303 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए। इसमें 233 मत पाकर अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार मिश्रा निर्वाचित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रविराज सिंह को 63 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर सुरेंद्र कुमार सिंह पटेल 131 मत पाकर निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं उनके प्रतिद्वंदी गोविंद वर्मा को 104 मत और उमाशंकर सिंह पटेल को 74 मत मिला। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर शशि भूषण प्रजापति 135 मत प्रकार निर्वाचित हुए। धर्मेंद्र पाल को 79 मत और शेर बहादुर सिंह को 89 मत प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष पद पर गोविंद यादव, कनिष्ठ उ...