रामगढ़, जुलाई 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी रोटेरियन अशोक अग्रवाल के निधन से भुरकुंडा सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। 58 वर्षीय अशोक अग्रवाल का निधन मंगलवार रात्रि रांची के सैमफोर्ड अस्पताल में हुआ। वे पिछले कुछ दिनों से ब्रेन हैमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। दिवंगत अशोक अग्रवाल अजूबा एक्सल डिटर्जेंट पाउडर और गोसाना साबुन के निर्माता थे। उन्होंने अपने व्यवसाय की शुरुआत भुरकुंडा से की थी और बाद में रामगढ़-कुज्जू मुख्य मार्ग पर डिटर्जेंट और साबुन की फैक्ट्री स्थापित की। व्यवसाय के साथ-साथ वे सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय थे और उनका मृदुभाषी व सरल स्वभाव उन्हें जनसामान्य में लोकप्रिय बनाता था। बुधवार को उनकी अंत्येष्टि रामगढ़ मुक...