कोडरमा, जून 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक जिमखाना क्लब में हुई। इमसें उपायुक्त द्वारा दिए गए सुझाव पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अशोका होटल से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक पौधरोपण किया जाएगा, ताकि शहर को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाया जा सके। बैठक में सड़क किनारे लगे ऊंचे-नीचे पेवर ब्लॉकों की समस्या पर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने बताया कि इससे बच्चे और बुजुर्ग गिर जाते हैं व दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह दुर्घटना का कारण बन सकता है। सभी ने यह सुझाव दिया कि इन ब्लॉकों को समतल कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाए, जिससे आम जनता को राहत मिले। मौके पर पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार भी मौजूद थे। पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने बताया कि रातभर पानी की टंकी से पानी बहता रहता है, जिससे...