नई दिल्ली, मई 28 -- सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के अशोका यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रमुख और एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दी गई अंतरिम जमानत की अवधि को बढ़ा दिया है। यह जमानत ऑपरेशन सिंदूर पर उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दर्ज मामले से संबंधित है। देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई तक अंतरिम राहत जारी रहेगी। आज सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि SIT का गठन कर दिया गया है। एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। जस्टिस सूर्यकांत ने सुनवाई के दौरान आपने जिस ढंग से अली खान के ख़िलाफ़ FIT दर्ज किया है, मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। अली खान के वकील ने आशंका जाहिर की कि इसी बहाने एसआईटी पता नहीं और क्या-क्या जांच करेगी। इस पर कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एसआईटी केवल सोशल मीडिया पो...