लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू के अशोका पुरुष छात्रावास में शुक्रवार को विशेष पौधरोपण अभियान चलाया गया। यहां विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर आम, अमरूद, जामुन और बेल आदि के पौधे लगाए। छात्रों ने इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। बागवानी विशेषज्ञों ने पौधों के पोषण, संरक्षण और नियमित देखरेख से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग की अध्यक्ष प्रो. दीपा एच द्विवेदी, हार्टिकल्चर इंस्पेक्टर डॉ. समीर दीक्षित समेत कई अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...