चक्रधरपुर, अगस्त 8 -- खरसावां। खरसावां बुरीतोपा स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में सावन महोत्सव के अवसर पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित की गई । इस आयोजन का मुख्य आकर्षण मेंहदी प्रतियोगिता, चिकित्सा जांच और वृक्षारोपण कार्यक्रम था। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान, प्राचार्य सारिका कुमारी एवं अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं के माताओं के मध्य मेंहदी प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इसके साथ सभी अभिभावकों की निःशुल्क चिकित्सा जांच खरसावां सी एच सी से ए एन एम सरस्वती गोप और कल्पना पूर्ती द्वारा की गई और उनके द्वारा आवश्यक परामर्श भी दिया गया। इसके पश्चात सभी अभिभावकों द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीशान अली द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय स...