आगरा, नवम्बर 8 -- अमांपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत जाटऊ अशोकपुर की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुक्रवार को अभयपुरा के जूनियर विद्यालय में हुईं। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विधायक हरिओम वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद बाल खिलाडियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किया। इसके बाद अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत, सुनील आर्य, रामपाल सिंह, ओमशिव वर्मा, नरेंद्र वर्मा, गौरव कुमार, वीरपाल सिंह, ऊषा शर्मा, प्रेमकिशोर, वीना सिंह, कुसुमा देवी, संजय बंसल, विवेक तोमर, अरविंद कुमार, अनुज प्रताप, अमित चौहान, सुनील कुमार, देवेश मित्तल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...