रांची, सितम्बर 29 -- रांची, संवाददाता। अशोकनगर के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और जेएन सहाय ने संयुक्त रूप से किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अतिथियों को मंदिर एवं दुर्गा पूजा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया। बताया कि अशोकनगर में पिछले 50 वर्षों से दुर्गा पूजा पारंपरिक रीति-रिवाजों और श्रद्धा के साथ आयोजित की जा रही है। उद्घाटन के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...