लखीसराय, अप्रैल 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। इन्द्र दमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम के 49वें प्राकट दिवस पर राज्य स्तरीय तीन दिवसीय अशोकधाम महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन के द्वारा तैयारियां की समीक्षा को लेकर शनिवार को कार्यालय कक्ष में डीएम मिथिलेश मश्रि की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, डीईओ यदुवंश राम, ट्रस्ट सचिव डा. अमित, सदस्य डा. प्रवीण सन्हिा, सांस्कृतिक सलाहकार रविराज पटेल समेत कई लोग उपस्थित थे। सभी ने महोत्सव की सफलता को लेकर कई बन्दिुओं पर जानकारी दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सन्हिा करेंगे। प्रसद्धि अभिनेता विकास कुमार की उपस्थिति विशेष आकर्षण होगी। डीएम ने सभी विभागों को नर्दिेश दिया कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए महोत्सव को सफल और याद...