लखीसराय, फरवरी 15 -- लखीसराय। श्री इंद्र दमनेश्वर महादेव मंदिर रजौना चौकी को आम लोग अशोकधाम मंदिर के नाम से जानते हैं। रजौना चौकी का एक बालक अशोक 07 अप्रैल 1977 को गिल्ली डंडा खेलने के दौरान एक टिला पर काला जैसा आकृति देखा। खुदाई करने पर विशाल शिवलिंग मिला। बालक अशोक द्वारा शिवलिंग का प्रकटीकरण होने के कारण उक्त स्थल का नाम अशोकधाम रखा गया। इसके बाद काफी वर्षों तक उक्त स्थल उपेक्षित रहा। कुछ शिवभक्तों की भावना जगी और श्री इंद्र दमनेश्वर महादेव ट्रस्ट अशोकधाम का गठन किया गया। ट्रस्ट के सचिव बने डा. श्याम सुंदर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मंदिर के विकास की रूप रेखा तय हुई। 11 फरवरी 1993 को जगनाथपुरी के शंकराचार्य के द्वारा मंदिर पुनर्निमाण कार्य का शुभारंभ हुआद्ध वर्तमान में अशोकधाम में भव्य मंदिर बनकर तैयार है। भक्तों की आस्था, श्रद्धालुओं ...