संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- राजघाट, संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बेलहर कला क्षेत्र ग्राम पंचायत जंगल दशहर टोला नटेलवा में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी वर्षों बाद भी बेकार पड़ी है। ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी से एक बूंद पानी भी गांव तक नहीं पहुंचा। लोग अशुद्ध जल पीने को मजबूर हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि समाधान न होने पर डीएम कार्यालय पर धरना देंगे। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...