कानपुर, दिसम्बर 1 -- बिठूर, संवाददाता। चुनाव आयोग के गणना प्रपत्र को अशिक्षित नहीं भर पा रहे हैं। बगदौधी कछार परगही के स्कूल में बीएलओ प्रशांत शुक्ला हैं। उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 53 के 70 प्रतिशत ही फॉर्म अभी जमा हो सके हैं। यहां काफी लोग अशिक्षित हैं इस वजह से फॉर्म नहीं भर पा रहे। ऐसे लोगों की मदद की जा रही। वहीं इस गांव के लोगों ने बताया कि 2005 के बाद शादी कर आई महिलाओं का सत्यापन उनके माता-पिता के आधार पर वोटर लिस्ट से किया जा रहा है। बड़ी संख्या में ऐसे महिलाएं हैं जिनके माता-पिता से उन्हें यह डेटा नहीं मिल पा रहा। यह कठिन समस्या बन गई है। हालांकि उनका फॉर्म बीएलओ एप के माध्यम से भरवा रहे हैं। इसी ग्राम सभा के बूथ संख्या 54 पर बीएलओ राम भान ने 90 प्रतिशत फॉर्म जमा करा लिए हैं। बूथ संख्या 53 पर बी एल ए 2 के रूप में प्रदूनम सिंह की...