मुंगेर, नवम्बर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बहुल धरहरा प्रखंड के मतदान केंद्र 108 मध्य विद्यालय बनबरसा में मतदाताओं के अशिक्षित रहने व जानकारी के अभाव में मतदान में काफी विलंब हुआ। जिस कारण दो-तीन किलोमीटर दूर से मतदान करने पहुंचे मतदाता कतार में घंटों बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। उस बूथ पर 945 वोट था, जबकि दोपहर 11:30 बजे तक वह 282 मत पड़ा था और सैकड़ों आदिवासी महिला पुरूष मतदाता कतार में बैठे थे। पीठासीन पदाधिकारी ने मतदान में विलंब का कारण पूछे जाने पर बताया कि आदिवासी समाज के लोग अशिक्षित हैं जिन्हें नीली बटन समझ में नहीं आता है। मतदाता ईवीएम में कभी क्रम संख्या के नंबर पर तो कभी प्रत्याशी के नाम तो कभी प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह का बटन दबा देते हैं। प्रत्येक आदिवासी मतदाता को सुरक्षाकर्मी...