बिहारशरीफ, जुलाई 27 -- श्रोत्रिय समाज वैदिक संस्कृति को करेगा संरक्षित बिन्द में श्रोत्रिय कल्याण संघम् की बैठक में विकास की तय हुई रणनीति प्रखंड कमेटी का हुआ गठन, सुमन बने अध्यक्ष तो प्रवीण सचिव फोटो : बिन्द ब्राह्मण : बिन्द बाजार में रविवार को श्रोत्रिय कल्याण संघम् की बैठक में समाज विकास पर चर्चा करते संघ के प्रतिनिधि आकाश कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। बाजार में रविवार को श्रोत्रिय कल्याण संघम् की बैठक में समाज विकास पर चर्चा हुई। नवादा से आए संघ के प्रतिनिधि आकाश कुमार ने कहा कि अशिक्षा, श्रोत्रिय समाज के लिए बहुत ही घातक है। श्रोत्रिय समाज वैदिक संस्कृति को संरक्षित करेगा। इस बैठक में संघ की प्रखंड कमेटी का गठन हुआ। सुमन कुमार पांडेय को अध्यक्ष, प्रवीण पांडेय को सचिव तो अनिल पाण्डेय को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक में श्रोत...