रुद्रपुर, मई 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिले के अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जबकि विद्यालयों को ग्रांट जारी हो चुकी है। शिक्षकों ने वेतन भुगतान हर माह की 1 या 2 तारीख तक सुनिश्चित कराने की मांग की है। कहा कि अगस्त 2024 से शिक्षकों के वेतन से गोल्डन कार्ड योजना के लिए कटौती की जा रही है, लेकिन अब तक उन्हें गोल्डन कार्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन निर्धारण, ग्रेच्युटी एवं राशिकरण कार्य सेवानिवृत्ति की तिथि तक पूर्ण कराने की भी मांग की गई है। संघ ने जीपीएफ के भुगतान को भी समयबद्ध कराने की मांग की है। साथ ...