संभल, नवम्बर 10 -- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं काफी समय से स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। वे रविवार को गांधी पार्क में स्थानांतरण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इससे पूर्व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक भी धरने पर बैठे थे, जिनकी मांगें मान ली गई थीं। विदित हो कि पूर्व में ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर सितंबर माह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए अशासकीय माध्यमिक शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के आवास पर धरना दिया था। अक्टूबर माह में राज्यमंत्री के प्रयास से अशासकीय शिक्षकों की ऑफलाइन स्थानांतरण सूची जारी कर दी गई थी। इसी की तर्ज पर रविवार की दोपहर प्रदेश के प्रयागराज, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर आदि विभिन्न जनपदों के शिक्षक-शिक्षिकाएं गांधी पार्क पहुंचे और ऑफलाइन स्थानांतरण की मा...