रुडकी, जून 1 -- सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार अशासकीय विद्यालयों का अस्तित्व मिटाने पर लगी है। हर बार अशासकीय विद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो मामले को लोकसभा में उठाया जाएगा। यह बात उन्होंने रविवार को अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन की जनपदीय इकाई की राजा महेंद्र प्रताप प्रेम विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में कही। सांसद एसोसिएशन के संरक्षक भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...