काशीपुर, मई 28 -- जसपुर,संवाददाता । उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन से मुलाकात शिक्षकों की समस्याएं रखीं। साथ ही अशासकीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को भी शासकीय स्कूलों की तरह लाभ देने की मांग की। देहरादून से लौटे प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने बताया कि उनकी मुख्य सचिव से राज्य सहायता प्राप्त विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में सकारात्मक वार्ता हुई है। मुख्य सचिव ने उनकी मांगों पर कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। बताया कि संघ ने मुख्य सचिव के समक्ष तदर्थ पीटीए शिक्षकों के विनियमितिकरण करने, डाउन ग्रेड प्रधानाचार्य का मामला, पीटीए शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, विनियमितिकरण शिक्षकों को तदर्थ सेवा के सभी लाभ देने आदि मांगे रखीं। प्रदे...