विकासनगर, मई 27 -- आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में मंगलवार को हुई माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। शिक्षकों ने कहा कि सरकार अशासकीय विद्यालयों की अनदेखी कर रही है। इसके साथ ही बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। माध्यमिक शिक्षक संघ के इकाई अध्यक्ष इसम सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना प्रत्येक कर्मचारी का अधिकार है। सरकार एनपीएस और यूपीएस के नाम पर कर्मचारियों का आर्थिक उत्पीड़न कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि एनपीएस, यूपीएस के तहत कर्मचारियों और उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा नहीं मिल रही है। लिहाजा प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। कहा कि सेवानिवृत्त ...