देहरादून, अक्टूबर 13 -- शिक्षा निदेशालय ने अशासकीय स्कूलों के लिए दो अरब 92 करोड़ 70 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। यह बजट सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया गया है। बजट मिलने से अशासकीय स्कूलों के सामने वेतन संकट दूर हो जाएगा। हालांकि अभी अशासकीय जूनियर स्कूलों का बजट जारी नहीं हुआ है और इनके सामने अभी वेतन संकट यथावत बना हुआ है। राज्यभर के अशासकीय स्कूल पिछले लंबे समय से एकमुश्त अनुदान जारी करने की मांग करते आ रहे थे। हिन्दुस्तान ने भी अशासकीय स्कूलों के सामने वेतन संकट को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद शासन से बजट को मंजूरी दे दी गई थी। सोमवार को निदेशालय स्तर से भी अशासकीय स्कूलों के लिए बजट जारी कर दिया गया है। विद्यालयी शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक वीरेंद्र सिंह की ओर से सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर इसकी ...