अल्मोड़ा, अक्टूबर 3 -- अल्मोड़ा। अशासकीय माध्यमिक शिक्षकों में समस्याओं को लेकर नाराजगी है। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य चितई गोलू देवता पहुंचे। मंदिर में शिक्षकों के अर्जी चढ़ाई। शिक्षकों ने कहा कि जिले के सेवानिवृत्त अशासकीय शिक्षकों के पेंशन प्रकरण मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से अनावश्यक रूप से लंबित रखे गए हैं। इस कारण शिक्षकों को आर्थिक व मानसिक उत्पीड़ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गोलू देवता से सद्बुद्धि देने की कामना की। शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के लंबित पेंशन प्रकरणों का समाधान, जिले में भी अन्य 12 जिलों की तरह सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंतिम आहरित वेतन के आधार पर पेंशन व अन्य देयकों का भुगतान करने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...