देहरादून, अगस्त 9 -- डीएवी और डीबीएस पीजी कॉलेज की महिला शिक्षिकाओं ने रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री से बाल्य देखभाल अवकाश(सीसीएल) अवकाश को लेकर पत्र लिखा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अशासकीय महाविद्यालयों में सीसीएल की मंजूरी प्रक्रिया पूर्व की तरह रखने की मांग की है। इधर प्रांतीय अशासकीय महाविद्यालय संगठन (पाका) भी शिक्षिकाओं और महिला कर्मचारियों के हक के लिए आगे आया है। संगठन के अध्यक्ष प्रो. एचएस रंधावा और महासचिव प्रो. प्रशांत सिंह की ओर से सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की महिला शिक्षिकाएं को सरकारी शिक्षिकाओं के समान सेवा अधिकार देने की मांग उठाई है। संगठन ने बीती 30 जुलाई को उस आदेश का विरोध किया है, जिसमें गढ़वाल विश्वविद्यालय से जुड़े सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में बाल्य देखभाल अवकाश(सीसीएल) की सुविधा विशेष स्वीकृति पर ही दी जाएगी। ज...