देहरादून, दिसम्बर 12 -- देहरादून। प्रदेश के करीब तीन हजार अशासकीय गैर अनुदानित स्कूलों ने सरकार से अनुदान देने की मांग दोहराई हैं। स्कूल संचालकों का कहना है कि पिछले नौ वर्षों से वेतन अनुदान दिए जाने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही। अशासकीय वेतन अनुदान संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने एक जनवरी तक सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह गोसाई ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...