महाराजगंज, सितम्बर 15 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक कर एसडीएम नवीन प्रसाद ने नवरात्र पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की। आयोजकों से अधिकारियों ने उनकी समस्या जानी। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे और किसी भी नए आयोजन की परमिशन नहीं दी जाएगी। थाना क्षेत्र में 85 से अधिक मूर्तियां स्थापित होती हैं। दो जगह रामलीला का मंचन किया जाता है। सीओ अंकुर गौतम ने अराजकता फैलाने एवं अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं, जिससे कुछ लोग सही मान बैठते हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, कस्बा चौकी प्रभारी छोटेलाल, उपनिरीक्षक शेर बहादुर यादव, उपनिरीक्षक चंदन खरवार, उपनिरीक्षक दिव्यांशु रा...