मधेपुरा, मई 31 -- कुमारखंड , निज संवाददाता । श्रीनगर थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । श्रीनगर थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के बुद्धिजीवी, गणमान्य लोग और पंचायत जनप्रतिनिधियों से बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और सद्भाव का वातावरण कायम रखने के लिए सहयोग की अपील प्रशासन द्वारा की गई। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि 7 जून को होने वाले बकरीद पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थलों और ईदगाह स्थलों पर विशेष नमाज अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप अन्य किसी सोशल साइट पर भ्रामक फोटो या वीडियो डाल...