मिर्जापुर, अगस्त 11 -- पटेहरा। थाना संतनगर अंतर्गत जमीन के विवाद में झगड़ा कर अशांति फैलाने पर चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को एसडीएम न्यायालय से पाबंद कर दिया गया। रविवार को थाना क्षेत्र के 50 वर्षीय सुरेंद्र पटेल,40 वर्षीय विजय यादव जमीन को कब्जा करने गए। तब तक सरहद के काश्तकार 55 वर्षीय लक्षनधारी 50 वर्षीय बाबूलाल व सुरेंद्र ने विपक्षी को जोतकोड़ से रोकने का प्रयास किए। इससे विवाद बढ़ गया।इसकी जानकारी होने पर संतनगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय मड़िहान के समक्ष पेश कर दिया। उन्होंने दोनों पक्षों को अशांति फैलाने की धारा में पाबंद कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...