बरेली, अक्टूबर 13 -- माफिया अतीक के भाई अशरफ को केंद्रीय कारागार-2 में सामान सप्लाई करने वाले जगतपुर निवासी अजहर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वह करीब दो साल से वांछित चल रहा था। प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की फरवरी 2023 में हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में प्रयागराज में थाना धूमनगंज के मोहल्ला चकिया निवासी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का नाम आया था। उमेश पाल की हत्या के समय अशरफ बरेली के केंद्रीय कारागार-2 में बंद था। उमेश पाल हत्याकांड से अशरफ का नाम जुड़ा तो जांच बरेली तक पहुंची और सामने आया कि इसकी पूरी साजिश केंद्रीय कारागार-2 में ही रची गई। हत्या से पहले अतीक-अशरफ गैंग के कई गुर्गों ने जेल में आकर उससे मुलाकात की थी। मामला खुलने के बाद मार्च 2023 में इस मामले में थ...