नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- बिग बॉस 19 के इस हफ्ते तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच तनाव है। अशनूर कौर लगातार तान्या मित्तल से लड़ती नजर आ रही हैं। वहीं, वो तान्या के पीठ पीछे भी बातें कर रही हैं। अशनूर की हरकतों पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन आया है। लोग अशनूर पर भड़के हुए हैं और कह रहे हैं कि अशनूर तान्या से ऑब्सेस्ड हो चुकी हैं। बीते एपिसोड का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा-पिछली रात तान्या ने टहनियों से अपना नाम लिखा था.और देखो अशनूर ने क्या किया।अशनूर की किस हरकत पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स दरअसल, तान्या ने पिछले एपिसोड में पेड़ के नीचे बैठकर टहनियों से अपना नाम लिखा था। इसके बाद वो नाम वैसा ही लिखा छोड़कर तान्या वहां से चली गई थीं। इसके बाद, अशनूर वहां आती हैं और वो तान्या का नाम हटाकर वहां फेक लिख देती हैं और कहती ...