नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार पर सलमान खान ने शो के एपिसोड में ही अशनूर कौर को घर से निकाल दिया। उन्होंने घरवालों को अशनूर और तान्या का वो वीडियो दिखाया जहां अशनूर ने तान्या को लकड़ी के फट्टे से मारा था। घरवाले वीडियो देखकर हैरान रह जाते हैं। अशनूर के दोस्त प्रणित भी वीडियो देखने के बाद बोले कि अशनूर ने जानबूझकर तान्या को मारा है।सलमान ने लगाई अशनूर की क्लास सलमान खान ने अशनूर को घर से निकालने से पहले उनकी क्लास निकाली। जब अशनूर घर से निकल गईं तब सलमान खान ने घरवालों से कहा कि उन्हें भी बुरा लग रहा है कि अशनूर को इस तरह से घर से जाना पड़ा। इसी बातचीत के दौरान सलमान खान ने बिग बॉस के वीनर गौतम गुलाटी और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया।अशनूर के जाने पर क्या बोले सलमान खान सलमान खान ने कहा कि उन्हें काफी बुरा लग रहा है कि ...