गिरडीह, अक्टूबर 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के नेकपुरा पंचायत अंतर्गत देव पहाड़ी स्थित मैदान में शनिवार को युवाओं के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता की गई। जिसमें अव्वल स्थान लानेवाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल स्थान लाने पर बिलोटांड़ के नीरज कुमार तिवारी को प्रथम पुरस्कार, मकडीहा के नवीन कुमार राय को द्वितीय तथा पतरवा के मुन्ना कुमार दास को तीसरा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह जलखरियोडीह के सनोज कुमार राय, मकडीहा के विकास कुमार राय, कुंदन कुमार साव, पतरवा के अरुण कुमार दास, जलखरियोडीह के कन्हैया कुमार राय तथा नेकपुरा के राहुल कुमार साव व विकास यादव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महंत गौरवानंद जी महाराज, गोपाल राय, दीपक तिवारी, राजकुमार राम, अभिषेक तिवारी आदि...