पूर्णिया, अगस्त 6 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी के सभागार में दिवस को लेकर बैठक की गई। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता मोहित आनंद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी ज्योति, अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, नगर पंचायत पदाधिकारी दिव्या मिश्रा, उच्च विद्यालय धमदाहा के प्रधानाध्यापक रामानंद यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्याम कांत झा की उपस्थिति में 15 अगस्त के कार्यक्रम पर चर्चा की गई। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के साथ-साथ मीरगंज के आसपास स्वतंत्रता सेनानी एवं महान विभूतियों की तस्वीर की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मौसम के अनुकूल रहने पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा उच्च विद्यालय धमदाहा के क्रीड़ा मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्...