दरभंगा, जनवरी 9 -- हायाघाट। समस्तीपुर सांसद शांभवी ने कहाजीवन में शिक्षा का अहम स्थान है। समाज के निर्माण में शैक्षणिक स्तर का ऊंचा होना आवश्यक है। उमा बाबू व्याख्याता होने के साथ कुशल समाजसेवी तथा बहुआयामी व्यक्तित्व के सुलझे हुए राजनेता भी थे। वे ईमानदारी व सादगी की प्रतिमूर्ति थे। ये बातें उन्होंने मिथिला के चर्चित शिक्षाविद, समता पार्टी के संस्थापक सदस्य व जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. उमाकांत चौधरी की 93वीं जयंती पर हायाघाट प्रखंड के विशनपुर स्थित उनके पैतृक गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिशनपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही। कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि पूर्वजों को याद करने के लिए इतनी संख्या में जुटना बहुत बड़ी बात है। यह दर्शाता है कि उनका व्यक्तित्व कितना बड़ा था। स्...