देवरिया, अप्रैल 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीतापुर में हाल ही में संपन्न हुई यूपी राज्य अंडर-7 बालिका वर्ग शतरंज चैंपियनशिप-2025 में अव्याना ढिल्लों ने शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम कर लिया। अव्याना ने कुल 5 में से 4.5 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। अव्याना देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की बेटी हैं। उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ के सचिव एके रायजादा ने बताया कि अव्याना ने अपने विजय अभियान में गौरी सक्सेना, राध्या नारंग और कस्वि को पराजित किया, जबकि अंतिम चक्र में उन्होंने आरना त्रिपाठी से ड्रा खेला। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अव्याना को अब नेशनल अंडर-7 बालिका शतरंज चैंपियनशिप में यूपी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। अव्याना न केवल शतरंज में उत्कृष्ट हैं, बल्कि पढ़ाई में भी मेधावी हैं। जिलाधिकारी ...