पाकुड़, जुलाई 21 -- डांगापाड़ा-शहरग्राम मुख्य सड़क पर ऊंचाई वाले दर्जनों रॉड ब्रेकर पूर्व में ही दिए गए थे। जिस कारण छोटे वाहनों के परिचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। या यूं कहे कि छोटे कार व अन्य छोटे वाहनों का बगैर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों का परिचालन मुश्किल है। पुनः ऐसे रॉड ब्रेकर दिए जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे रॉड ब्रेकर सड़क पर देने के प्रावधान है क्या? जवाब मिलेगा नहीं! लेकिन बावजूद संबंधित अधिकारी व स्थानीय प्रशासन इस पर संज्ञान क्यों नहीं ले रहे हैं, ये बड़ा सवाल बना हुआ है। दरअसल वाहनों की रफ्तार को कम करने के लिए सड़कों पर रॉड ब्रेकर तो दिए जाते हैं। मगर ये रॉड ब्रेकर सड़क विभाग द्वारा नियम के तहत स्लोपिंग व एक नियम के मुताबिक ऊंचाई वाले दिये जाते हैं। लेकिन यहां मनमानी तरीके से सड़कों पर अत्यधिक ऊंचाई वाले रॉड ...