आजमगढ़, दिसम्बर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। अव्यवस्थित ट्रैफिक के चलते शहर में सभी ओर जाम लग रहा है। नो इंट्री और वनवे का भी कहीं असर नहीं दिख रहा है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी बेरोकटोक वाहनें आन-जाने से पूरा शहर कराह रहा है। जाम से निजात दिलाये जाने के लिए बनायी गयी व्यवस्था को खुद ही अव्यवस्थित हो गयी। पटरियों पर ठेला और खुमचा वालों के साथ दुकानदारों का कब्जा, प्रतिबंधित क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों के घुसने से जाम की समस्या और विकट हो गयी। जाम में फंसे लोग परेशान रहते हैं। यातायात व्यवस्था को सुदृण करने के लिए एसपी ट्रैफिक ने पुरानी जेल से मातवरगंज, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया से लेकर पहाड़पुर तक तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं पुरानी जेल से बंधा मार्ग लालडिग्गी से पुरानी सब्जी मंडी, पांडेय बाजार त...