देहरादून, नवम्बर 4 -- फोटो देहरादून। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने मंगलवार को यूपीसीएल, यातायात पुलिस के अधिकारियों और इंटरनेट ऑपरेटरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रमुख मार्गों पर फैले हुए अव्यवस्थित इंटरनेट व केबल तारों को तत्काल प्रभाव से सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि अनुभाग को निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों की नियमित निगरानी करें और चरणबद्ध तरीके से तारों की स्थिति का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यूपीसीएल और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर एनओसी से संबंधित डेटा एकत्र करने को कहा। ताकि दून शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में तेजी से काम हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...