प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कुछ सालों से लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अव्यवस्थाओं से अब कंपनियां एमओयू तोड़ने लगी हैं। मंगलोर मिनिरल्स की सहायक कंपनी के परेशान होकर बारा में लगाए जाने वाले 35 करोड़ के सोलर पावर प्लांट का एमओयू तोड़ने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी अब प्रयागराज के बजाए आंध्र प्रदेश में प्लांट लगाएगी। हरि मंदिर मिनिरल्स ट्रेडर्स के जनरल मैनेजर राजेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मैंगलोर मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने वर्ष 2018 में एक प्लांट लगाने के लिए प्रदेश सरकार से एमओयू किया था। यहां पर ग्लास बनाने का काम होना था। ग्लास बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत के लिए सिलिका सैंड के खनन का पट्टा डाला था। वर्ष 2019 में पट्टा हुआ और कुछ दिन काम करने के बाद उसका नवीनीकरण होना था...