वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में अव्यवस्था फैलाने एवं रास्ता रोकने के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इनमें से 10 लोगों को नामजद किया गया है। केस दर्ज होने पर अजय राय ने कहा कि वह गड्ढे में उतर कर सरकार को सच्चाई दिखा रहे थे, जिससे घबरा कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कांग्रेस नेता अजय राय बृहस्पतिवार को 50 से अधिक समर्थकों के साथ इंग्लिशिया लाइन से साजन चौराहे की तरफ नारेबाजी करते हुए बढ़ रहे थे जिससे आमजन को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। वहीं, स्टेशन और बस स्टैंड जाने वाले लोग रास्ते में फंसे रहे। उन्होंने बताया कि विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी विकल शांडिल्य की तहर...