देवघर, नवम्बर 22 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी के जीवनाबांध पंचायत सचिवालय के पास पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह मौजूद थे। शैलेश कुमार सिंह ने कैंप की अव्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद प्रभारी सीओ कृष्ण सिंह मुंडा को भी इसको लेकर कई तरह के लिए निर्देश दिए। मौके पर मौजूद पंचायत सचिव पंकज कुमार को कड़ी फटकार लगाई। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन वरीय पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, सीओ कृष्ण सिंह मुंडा ,मुखिया सालखुन बीवी, प्रभारी बीपीआरओ सुभाष राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वरीय पदाधिकारी ने सर्वप्रथम सरकार की इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानक...