गढ़वा, नवम्बर 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल की अव्यवस्था के खिलाफ मरीज के परिजनों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि सदर अस्पताल में अनुभवी स्टाफ की भारी कमी है। इसका खामियाजा मरीज के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि उनके मरीज को पांच जगह पर किट लगाने के लिए प्रयास किया गया। उसके बाद भी नहीं लगाया जा सका। उसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। अस्पताल में हंगामा करने लगे। जानकारी के अनुसार गढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरा टोल टैक्स के पास सड़क दुर्घटना में बाना मसूरिया गांव निवासी वारिस खान का पुत्र सादिक खान घायल हो गया था। स्थानीय लोग उसे सदर अस्पताल में लाए थे लेकिन सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद उसका प्राथमिक इलाज भी नहीं हो पाया। परिजनों ने बताया कि उनके मरीज के हाथ में किट ही स्टाफ नहीं लगा पाए...