प्रयागराज, नवम्बर 30 -- प्रयागराज, संवाददाता। विद्या वाहिनी कॉलेज के मैदान में बनाए गए अस्थायी बस अड्डे से रविवार को रोडवेज बसों का संचालन तो शुरू हो गया, लेकिन अव्यवस्था के कारण पहले ही दिन यह व्यवस्था फेल होती दिखी। नए अड्डे पर कोई इंतज़ाम न होने से एक भी यात्री नहीं पहुंचा। सुबह से दोपहर तक कुल छह बसें यहां आईं, पर सभी बिना यात्री के ही वापस गईं। अस्थायी बस अड्डे पर न तो बोर्ड लगाए गए हैं और न ही रूट की कोई जानकारी उपलब्ध है। ऐसे में यात्रियों को यह पता ही नहीं चल रहा कि अब बसें यहां से चलाई जा रही हैं। मैदान में कूड़े का अंबार, जानवरों की आवाजाही और पानी की व्यवस्था न होने से स्थल अव्यवस्थित नज़र आया। रोशनी कमजोर होने के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं दिखी। वेटिंग एरिया में केवल स्टील की कुर्सियां रखी गईं, जो यात्रियों के लिए असुविधाजनक...