बगहा, नवम्बर 18 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेल यात्रियों से खचाखच भरी 15001 अप राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन में नरकटियागंज जंक्शन पर सैकड़ों यात्री नहीं चढ़ सके। सोमवार की शाम में घटी इस घटना के बाद कुछ क्षण के लिए यात्रियों ने शोरगुल किया। हालांकि पोरबंदर ट्रेन के आगमन की जानकारी मिलते ही कुछ यात्री शांत हो गए तो कुछ यात्रियों ने टिकट वापस करना मुनासिब समझा। गौरतलब है कि उत्तराखंड की ओर जाने के लिए नरकटियागंज जंक्शन होकर सिर्फ इसी ट्रेन का परिचालन होता है। मुजफ्फरपुर व देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलती है। इसके कारण राप्तीगंगा ट्रेन में यात्रा करने के लिए लोगों की अधिक भीड़ होना स्वाभाविक है। रेल अधिकारियों ने भी बताया कि राप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल बोगियां यहां पहुंचने के पहले ही भरी हुई थीं। इसक...