पलामू, अक्टूबर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनएसयूआई के झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा है कि एनपीयू के कुलपति दीक्षांत समारोह में हुई भारी अव्यवस्थाओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। तृतीय दीक्षांत समारोह में हुए अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों और शिक्षकों में गहरा आक्रोश है। कुलपति दिसंबर में छात्र संघ चुनाव कराने की बात कह रहे हैं। परंतु वर्तमान में पूरे झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर ) की प्रक्रिया शुरू की गई है,इसके महत सभी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों का व्यौरा मांगा गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के आचरण की रिपोर्ट कॉलेज के प्राचार्य स्वयं प्रमाणित करते हैं और उसीसी आधार पर सीएलसी जारी होता है। ऐसे में कुलपति द्वारा छात्रों के आचरण पर सवाल उठाना पूरी तरह से अनुचित है और य...