अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- इगलास, संवाददाता। धान की बंपर आवक से सब्जी मंडी की व्यवस्था चरमराने लगी है। अनाज मंडी के व्यापारियों द्वारा बोरियों व उपज से सब्जी मंडी के हिस्से पर कब्जा कर लेने से सब्जी आढ़तियों और किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मजबूरन सब्जियां सड़क और कीचड़ में रखकर बेचनी पड़ रही हैं। गुरुवार को समस्या से आक्रोशित आढ़तियों ने मंडी का मुख्य गेट बंद कर धरना दिया। उनका कहना था कि धान और बाजरे के सीजन में हर साल यही हालात बनते हैं।पिछले 10 वर्षों से चली आ रही यह समस्या इस बार भी जस की तस बनी हुई है। अनाज मंडी के व्यापारियों ने अपनी उपज और बोरियों से सब्जी मंडी के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। लेकिन स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। इससे न केवल व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि किसानों की उपज भी खराब हो जाती...