एटा, नवम्बर 21 -- तहसील में लगातार बढ़ रही प्रशासनिक अव्यवस्थाओं, पत्रावलियों के विलंबित निस्तारण और पटल संचालन में अनियमितताओं को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तहसील अलीगंज में धारा 24 की पत्रावलियों के ऑनलाइन होने के बाद भी आदेशित पर्चियां समय से उपलब्ध नहीं कराई जाती। आम जनता और अधिवक्ताओं को दोनों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि तहसील परिसर में पत्रावलियों के गुम होने और पटल सहायकों के समय पर उपस्थित न होने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषकुमार तिवारी, सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष मुनेश्वर दयाल द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा एवं पूर्व अध्यक्ष वासुदेव सिंह शाक्य सहि...