कन्नौज, नवम्बर 13 -- फोटो 5-वर-वधू को आशीर्वाद देती विधायक अर्चना पांडेय, डीएम, सीडीओ व अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि।फोटो 6-मुस्लिम जोड़े को उपहार भेंट करतीं पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पांडेय। फोटो 7-जोड़ों के इंतजार में मंडप पर बैठे पंडितजी। -मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में अव्यवस्थाओं को बोलबाला -बिना फेरे लिए ही कई जोड़ों का संपन्न हो गया विवाह -भूख से तिलमिलाएं, नाश्ता-खाना को लेकर मची रही अफरा-तफरी छिबरामऊ, संवाददाता। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सरायप्रयाग के विमला देवी इंटर कालेज में आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। यहां तक कि ज्यादातर जोड़ों का बिना फेरे लिए ही विवाह संपन्न करा दिया गया। इसके साथ ही यहां नाश्ता और खाना को लेकर भी काफी अफरा-तफरी मची रही। जिला स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक ...